औरैया। कानपुरदेहात भोगनीपुर कोतवाली के प्रभारी और दरोगा, समेत 6 लोग लूट के मामले में गिरफ्तार
कोतवाली प्रभारी अजय पाल सिंह,दरोगा ०चिंतन कौशिक,और सिपाही निलंबित,
एसपी औरैया और एसपी कानपुर देहात की कार्रवाई में कोतवाल के सरकारी आवास से 50 किलो चांदी बरामद, लूट में शामिल स्कॉर्पियो,315 बोर की 2 रायफल,कारतूस बरामद,
सराफा व्यापारी से 6 जून को एक्सप्रेस वे से ड्राइवर का अपहरण कर की थी लूट, औरैया एसपी चारु निगम ने प्रेस कान्फ्रेस में किया खुलासा।
कन्नौज- रेलवे लाइन किनारे मिला अज्ञात युवक का शव,पुलिस ट्रेन से गिरकर बता रही है मौत का कारण,गुरसहायगंज के समधन खांडेदेवर का मामला.