कानपुर:नशे में धुत युवक ने दंपति पर किया हमला

रायबरेली:बेखौफ बदमाशों ने 6 दुकानों को बनाया अपना निशाना,दुकान में रखी नकदी, लैपटॉप, जेवर पर किया हाथ साफ,कहीं शटर तोड़कर, तो कहीं ताला तोड़कर की गई चोरी ,कोतवाली सलोन क्षेत्र के धरई गांव की है घटना.

रायबरेली:दबंग ने दलित प्रधान को बेरहमी से पीटा,प्रधान को जान से मारने की दी धमकी,दबंग विकास कार्यों में डाल रहा बाधा,दबंगों के आगे बेबस महराजगंज पुलिस,प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई,पीड़ित ने एएसपी से लगाई न्याय की गुहार,महराजगंज के जतुआ टप्पे विझवन की घटना.

कानपुर:नशे में धुत युवक ने दंपति पर किया हमला,दंपति पर चाकू से हमला किया गया,दोनों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल भेजा गया,चकेरी थाना क्षेत्र के गांधीग्राम की घटना.

लखनऊ:किसान की फसल लगी जमीन पर कब्जे का प्रयास,रजिस्टर्ड एग्रीमेंट की गई जमीन पर कब्जे का प्रयास,बेखौफ दबंगों ने किसान की खड़ी फसल को जुतवाया,किसान के विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी,मोहनलालगंज कोतवाली के इन्द्रजीतखेड़ा गांव का मामला.

लखनऊ:होमगार्ड विभाग कार्यालय में किया गया वृक्षारोपण
मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने किया वृक्षारोपण
होमगार्ड विभाग के कार्यालय में 100 पेड़ लगाए गए
होमगार्ड विभाग को 5 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य
डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने भी किया वृक्षारोपण

अमेठी:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से सड़क की शिकायत,मानकविहीन बनी सड़क की शुरू हुई जांच,खराब गुणवत्ता एवं मानक विहीन निर्माण पाया गया,3.73 करोड़ की लागत से बन रही थी 6.65 किमी लंबी सड़क,अवर अभियंता की तहरीर पर ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज,जगदीशपुर कोतवाली में दर्ज मुकदमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *