कानपुर के आवास विकास- 3 एवं पनकी में कूड़े के ढेर जल रहे, फैल रहा, प्रदूषण प्रशासन मौन, रिपोर्ट-लकी वर्मा

लकी वर्मा कानपुर

कानपुर 31 मार्च। नगर,के आवास विकास 3 एवं पनकी के कई अन्‍य क्षेत्रों पर एकत्र कूड़े में आग लगने से निकलने वाले धुआं से आम जनमानस का जीना मुश्किल हो गया है। धुआं आम जनता के फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रहा है । इससे लोगों को सांस लेने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
 
आपको बता दे कि पिछले साल भी इसी प्रकार धुएं का कहर फैला था। क्षेत्र में हर तरफ गंदगी का हाल है। गर्मी का मौसम आते ही कूड़े में आग लग जाने के कारण धुआं उठने लगाता है।

धुंए की समस्या को लेकर स्‍थानीय सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने पिछले साल नगर निगम के गेट पर धरना दिया था, जिसके बाद नगर निगम ने हरकत में आया था। साफ सफाई के लिये उचित व्यवस्था की थी ।

आरोप है कि अब नगर निगम द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे आम जनमानस में काफी आक्रोश है। अब देखना यह है कि नगर निगम कब अपनी नींद से जागता है और आम जनमानस को इस परेशानी से निजात दिलाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *