कानपुर। कानपुर के कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया के 16 वर्षीय बेटे की अपहरण के बाद हत्या।
कपड़ा कारोबारी का 16 वर्षीय बेटा कुशाग्र कल शाम 4 बजे कोचिंग पढ़ने के लिए निकला था। लेकिन आज सुबह ही उसका शव मिला। कुशाग्र की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई।
अपहरण के बाद 30 लाख रुपए की मांगी गई थी रंगदारी। 4 बजे जब कुशाग्र कोचिंग के लिए निकला था, तब उसका अपहरण कर लिया गया। देर रात कपड़ा कारोबारी से फिरौती मांगी गई।
30 लाख रुपए की मांगी गई थी फिरौती। ट्यूशन पढ़ने वाली शिक्षिका ने ही कराया था अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण, उसके बाद कर दी हत्या। छात्र द्वारा अपनी ट्यूशन टीचर को पहचाने जाने के सज में सायद की गई हत्या।
थाना रायपुरवा क्षेत्र के आचार्य नगर निवासी कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया के 16 वर्षीय बेटे कुशाग्र की अपहरण के बाद हत्या।
ट्यूशन पढ़ने वाली शिक्षिका समेत दो युवकों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार, उन्हीं की निशानदेही पर कपड़ा कारोबारी के बेटे का शव बरामद। पकड़े गए आरोपियों की निशान देही पर आज सुबह फजलगंज थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय कुशाग्र का शव पुलिस द्वारा किया गया बरामद।
लखनऊ। CM योगी कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी
जौहर ट्रस्ट को दी गई जमीन वापस लेगी सरकार। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने लीज पर दी थी जमीन। FDI निवेश के लिए प्रोत्साहन नीति 2023 को मंजूरी
मिर्जापुर, सोनभद्र, महराजगंज में संग्रहालय बनेगा।।3 जनपदों में जनजातीय संग्रहालय का निर्माण होगा
राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 में संशोधन। दिवाली पर उज्ज्वला लाभार्थियों को फ्री गैस सिलेंडर।।शीरा नीति 2023-24 को कैबिनेट से मिली मंजूरी