उत्तर प्रदेश। कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्र की खून से लथपथ लाश बेसमेंट में मिली। पुलिस अफसर मौके पर हैं।
कानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में हुई MBBS छात्र की मौत, हॉस्टल के बेसमेंट में पड़ा मिला छात्र का शव , घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे डीसीपी विजय ढुल,बिठूर के रामा मेडिकल कॉलेज के MBBS हॉस्टल का मामला.
कानपुर – हाइवे पर प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या
कुल्हाड़ी और चाकू से किए कई वार,जीजा के साथ बाइक से घर जा रही थी महिला,पहले से घात लगाये प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या,मौके से कुल्हाड़ी और चाकू बरामद,बिल्हौर के राजेपुर गांव के सामने हाइवे की घटना.
कानपुर- मजदूरी करने गया युवक नहीं लौटा वापस घर,परिजनों ने जताई किसी अनहोनी की आशंका,परिजनों द्वारा बिल्हौर कोतवाली में दी गई तहरीर ,बिल्हौर थाना क्षेत्र के मान निवादा गांव का है युवक.
देवरिया – किसान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या
जमीन के विवाद में की निर्मम हत्या,रखवाली के लिए खेत में सोया था किसान चंद्रशेखर ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया,मदनपुर थाना क्षेत्र के पीड़रा गांव का मामला.
चित्रकूट – सडक किनारे खड़े ट्रेलर मे तेज रफ्तार कार टकराई, 1 युवक की मौत, 2 लोग गंभीर रूप से हुए घायल ,घायलों को मऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया,मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद,बरगढ़ थाना क्षेत्र का मामला.