कानपुर 8 जनवरी। कानपूर ग्रामीण उद्योग व्यापार मण्डल के द्वारा इंद्रा नगर मकड़ी खेड़ा उद्योग व्यापार मण्डल का सपथ ग्रहण सहरोह आस्था पार्टी लान इंद्रा नगर में आयोजित किया गया ।
अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, रवि पटेल महामन्त्री, सोएब को कोषाध्यक्ष सहित 21 सदस्यीय करकारिणी को जिलाध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने शपथ ग्रहण कराई ।
संदीप पांडे ने कहा कि व्यापारियों के हित में व्यापार मंडल हमेशा काम करता रहेगा। वह जनहित की भी कार्यों में पीछे नहीं रहेंगे।
व्यापारियो द्वारा प्रतीक चिन्ह के रूप में तोप भेंट की गयी ।