कानपुर 2 मई कानपुर में एक वीडियो वायरल हो रहा है।इसमे चोरी करने वाले एकगिरोह के सदस्य नगर नजर आ रहे हैं
ये कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पनकी रोड स्थित महाराजा पान शॉप कल्याणपुर कानपुर नगर का है । इस वीडियो में एक नीली स्पोर्ट टी शर्ट पहनकर एक लड़का खड़ा है जोकि वेंडी हाई सेकेंडरी स्कूल नारामऊ कल्याणपुर का है यह लोग चार या 5 की संख्या में लड़के चोरी का ग्रुप चलाते हैं।
कल्याणपुर और कल्याणपुर पनकी आवास विकास की आसपास के मार्केट और दुकानदारों एवम घरो के पास जाकर उनसे उनकी दुकान का सबसे किमती सामान चुराकर भाग जाते हैं। 1 मई 2019 को या लड़का महाराजा पान शॉप पर गया और उनसे वेब मशीन दिखाने को बोला जिसकी कीमत 3500 रुपए है। आरोप है कि वह यह लेकर भाग गया ।
लोगों ने चोर को ढूंढने में मदद की अपील की है ताकि ऐसो चोरों को मार्केट से दूर रखा जा सके।