कानपुर देहात में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी

कानपुर देहात: कानपुर देहात में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी,लाठी डंडे और हथौड़ा मारकर पति-पत्नी की हत्या,चिरखिरी गांव निवासी दंपति की पीट-पीटकर हत्या,आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से हुआ फरार,आरोपी की नशेबाजी को लेकर हुआ था विवाद,गुस्साए आरोपी ने हत्या की घटना को दिया अंजाम,मंगलपुर थाना क्षेत्र के चिरखिरी गांव की घटना

टिहरी- गंगा नदी में वाहन गिरने से बड़ा हादसा, हादसे में 3 लोगों की मौत,3 लोग लापता,3 लोगों के शव को रेस्क्यू कर निकाला गया, ऋषिकेश-श्रीनगर राजमार्ग पर हुआ हादसा, SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी, सोनप्रयाग से ऋषिकेश जा रहा था वाहन,11 लोग थे सवार,5 लोग मामूली चोटिल.

लखीमपुर:दुधवा टाइगर रिजर्व में 4 बाघों की मौत का मामला,गठित जांच कमेटी ने शासन को सौंपी रिपोर्ट,रिटायर IFS संजय सिंह के नेतृत्व में हुई थी जांच,संजय सिंह के नेतृत्व में दुधवा में टीम ने जांच की थी,दो बाघों की संक्रमण से मौत का जिक्र किया गया ,दो बाघों की आपसी संघर्ष से मौत का जिक्र,जांच रिपोर्ट में लापरवाही का भी जिक्र सामने आया,जंगल में सही से गश्त न होना, फील्ड स्टाफ की कमी,फारेस्ट गार्ड और फारेस्टर के पद में भर्ती की सिफारिश,भर्ती किए जाने की रिपोर्ट में की गई सिफारिश,प्रोजेक्ट टाईगर, कैपा परियोजना में लापरवाही का जिक्र,समय से धनराशि न मिलने से परेशानियों का जिक्र,वन्यजीवों के संरक्षण में कठिनाइयों का जिक्र हुआ ,बाघों की मौत पर सीएम ने जताई थी नाराजगी,वन मंत्री,अधिकारियों को जांच के दिए थे आदेश,दुधवा के 3 रेन्जों में 10 दिनों में 3 बाघ मरे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *