कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लव कुश पुरम किराए पर रहने वाली लड़की ने फांसी लगाई। मृतक का नाम नाहिद आलम ।उम्र 32 साल है। कल रात में लगाई थी। आज उसी कमरे में उसी की सहेली रोजी रीजेंसी में जॉब करती है वह आज सुबह 8:30 बजे जब घर पर आई तब देखा नाहिद आलम चौखट से रस्सी से लटकता हुआ नाहिद आलम का शव देखा।
उसने तुरंत 100 नंबर पर सूचना दी। नाहिद आलम के पिता जी नमस्ते इंडिया दूध की फ्रेंचाइजी लिए हुए हैं। यह d1 डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ कानपुर नगर के रहने वाले हैं। तीन बहने हैं और एक भाई है। पापा का नाम खुर्शीद आलम। भाई का नाम मोहसिन। यह एम ए कंपलीट है। इसके कमरे में इसके कमरे में कई एक सिगरेट की डिब्बी और दारू की बोतल भी बरामद हुई है यह नशा भी करती थी। बड़ी बहन का नाम शबाना परवीन। और दूसरे नंबर की यही थी।
मकान मालिक ने बताया 5 जनवरी 2019 को यहां आ गई थी। इसके सहेली ने बताया डिप्रेशन के चलते उसने फांसी लगाई है क्योंकि इसको कहीं जॉब नहीं मिल रही थी और अपने परिवार से बातचीत नहीं करती थी इस वजह से इस ने फांसी लगाई है।