प्रतापगढ़ – पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़,बदमाश वीरेंद्र यादव के पैर में लगी गोली,दो दिन पहले दंपति को मारी थी गोली,मांधाता इलाके का रहने वाला है बदमाश,अंतरराज्यीय बदमाश है वीरेंद्र यादव बच्चा,स्वाट टीम,मांधाता पुलिस पर किया फायर,मांधाता के गजेहड़ी पुलिया के पास मुठभेड़.
कानपुर – बुक स्टाल संचालक की हत्या से हड़कंप,घर के बरामदे में पड़ा मिला शव,मृतक के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान,बिल्हौर थाना क्षेत्र के घिमऊ गांव की घटना.
ग्रेटर नोएडा- पुलिस की दो शातिर बदमाशों से हुई मुठभेड़ , पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, सूरज नाम का बदमाश घायल,एक मौके से फरार, पुलिस ने घायल बदमाश को कराया भर्ती, अवैध तमंचा,बाइक और लूटी हुई चेन बरामद, बिसरख पुलिस की एटीएस गोल के पास हुई मुठभेड़.
सीतापुर – रिश्वत न देना काबिज भूमिधर को पड़ा भारी, राजस्व लेखपाल और मुंशी ने मांगी थी रिश्वत, इलाज के लिए भूमिधर ने खुद के लगाए पेड़ कटवाए, पेड़ कटवाए तो राजस्व लेखपाल ने मांगी रिश्वत, रिश्वत न देने पर भूमिधर और प्रधान पर केस, सरकारी पेड़ों को कटाने की करवा दी एफआईआर, महमूदाबाद के न्यामतपुर लबरहा गांव का मामला.
लखनऊ – 300 वर्ग मीटर के भूखंड पर बना सकेंगे 3 मंजिला अपार्टमेंट
आवास विकास की तर्ज पर एलडीए देने जा रहा सुविधा
अपार्टमेंट बनाने के लिए एलडीए से पास करना होगा मानचित्र
भूतल पर पार्किंग की जगह छोड़ना होगा अनिवार्य.
देहरादून- चारधाम यात्रा में उमड़ रहा आस्था का सैलाब , 50 दिन में पहुंचे लगभग 30 लाख यात्री, पिछले साल 68 दिनों में पहुंचे थे 30 लाख श्रद्धालु, CM का अधिकारियों को आदेश, श्रद्धालुओं को न हो परेशानी, 10 मई को दर्शन के लिए खुले थे कपाट.
सीतापुर – तमाम जतन लगाने के बाद भी कम दे रहे राशन ,कोटेदार ने राशन देने के लिए निकाल रहे नए तरीके,इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर तौल दिया वजन का बांट,तौल के बाद ग्राहक को दिया गया कम राशन,इस नए उपाय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,मछरेहटा के सडिला के राशन वितरण केन्द्र का मामला.
