कानपुर 25 नवंबर आज रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के भाई एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया का व्यापारी संगठन और युवाओं ने जमकर स्वागत किया।
इस मौके पर गोपाल भैया ने सभी लोगों से 20 नवंबर को लखनऊ में होने वाले रजत जयंती समारोह में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि वह सर्व समाज के साथ मिलकर नए राजनीतिक भविष्य को सुनहरे पद की ओर ले जायेंगे।
कानपुर ग्रामीण ब्यापार मंडल की तरफ से कल्याणपुर इकाई ने राजा भइया जनसत्ता पार्टी के भाई गोपाल जी का कानपूर आगमन पे स्वागत किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप पाण्डेय उपाध्यक्ष, लकी वर्मा ,पवन चौरसिया ,पंकज गुप्ता ,मनोज कलवानी ,ओमी शुक्ल , विवेक राजपूत ,गुड्डू विस्वकर्म, पुत्तन , ठाकुर राज राठोर संतोष गौरव ललित बोबी ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।