कानपुर में ई-रिक्शा से भयभीत व्यापारियों ने डीएम को सौंपी चाबी

अभिषेक कुमार
कानपुर 24 सितंबर। ई रिक्शा चालकों के आतंक से भयभीत व्यापारियों ने आज डीएम के पास पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाने के साथ उन्हें चाबी सौप दी।
व्यापारियों का कहना है कि हीरा की आतंक के चलते सड़क पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। यह लोग गुंडई पर उतारू हो जाते हैं।
कानपुर ग्रामीण उधोग व्यापार मण्डल के बैनल तले कल्यानपुर उधोग व्यापार मण्डल तथा व्यापारी नारायणी सेना महिला इकाई द्वारा पनकी रोड एव पुराना शिवली रोड पर ईरिक्शा व आटो की अराजकता व आंतक से त्रस्त होकर जिलाधिकारी को व्यापारियों ने चाभी सौंपी तथा कहा कि ईरिक्शा व आटो वालों के कारण व्यापार चैपट हो गया है, व्यापारी कर्ज से दबता जा रहा है।
जिलाध्यक्ष सन्दीप पाण्डेय ने कहा कि आज ईरिक्शा व आटों की अराजकता से ग्राहक दुकानो पर नही आ पाते। यह जहां चाहे वहां सवारी भरने के लिए सडको पर ईरिक्शा खडा कर देते है, जहां चाहे वहां मोड देते है और अवैध स्टैण्ड बनाकर खडे रहते है।
मना करने पर गाली-गलौज शुरू कर देते है, जिसके कारण कहा सारा दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। संदीप व अन्य व्यापारियों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द बाजार से इन ईरिक्शा व आटो की अराजकता दूर न की गयी तो इस समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराने हेतु व्यापारी अपने खून से पत्र लिखेगे। ज्ञापन देने में व्यापारी जिसपे
इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप पाण्डेय अध्यक्ष मनोज कलवानी उपाध्यक्ष लकी वर्मा महामंत्री पंकज गुप्ता नीरज सिंह राजावत मिथिलेश गुप्ता कोमल गुप्ता विमला सिंह रवि दिवेदी राज राठौर भानु प्रताप विवेक आशु मिश्र ओमी शुक्ल राजू दिवेदी पवन चौरसिया अन्नू ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *