कानपुर 14 सितंबर आबकारी विभाग के उस समय होश उड़ गए जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई एक वेबसाइट के जरिए शराब की बिक्री की जा रही है। होम डिलीवरी देने वाले एक युवक को कल्याणपुर थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया है।
। www.piopilao.in वेबसाइट के जरिए शराब की बुकिंग और डिलीवरी की जा रही है। अभी ये वेबसाइट खुल नहीं रही है।
कानपुर में ऑनलाइन शराब की बिक्री का मामला सामने आने के बाद आबकारी विभाग की टीम हैरान है ।
टीम में वेबसाइट की टोल फ्री नंबर पर कॉल किया इसके बाद बात करने वाले ने उसका नाम और मोबाइल नंबर पूछा। बाद में शराब की डिलीवरी का पता पूछा गया ।आबकारी विभाग के सिपाही ने दो बोतल की डिमांड की और डिलीवरी बाय को नमक फैक्ट्री चौराहा पर बुलाया।
बताते हैं कि कानपुर के रमपुरवा गर्म रोड निवासी आशीष कुमार नामक युवक बाइक से आया और दो बोतल की कीमत 1080 के साथ ₹50 की दर से कमीशंस लिए।
इसके बाद उसने दोनों बोतलें सिपाही को सौंप दी। आबकारी विभाग की टीम ने युवक को दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि रोहित इस वेबसाइट का संचालन करता है ।उसे तो सिर्फ डिलीवरी पर कमीशन मिलता है।
अब आपकारी विभाग की टीम वेबसाइट संचालन करने वाले को तलाश रही है। इसके अलावा ऐसी वेबसाइटों की भी तलाश की जा रही है।