कानपुर मे पीड़ित छात्रा की मौत से हड़कंप, रिपोर्ट-अभिषेक कुमार

कानपुर 3 अप्रैलःछेड़खानी से पीड़ित छात्रा की जब पुलिस ने सुध नहीं ली, तो उसने फांसी लगा ली। अब पुलिस विभाग मे हड़कंप मचा हुआ है। जांच उपर स्तर तक पहुंच गयी है।

पीड़ित छात्रा सीएसजेएम विश्वविद्यालय में बीसीए कर रही थी। परिजनों के मुताबिक बेटी को क्लास में पढ़ने वाले छात्र अनिकेत पांडेय और अनिकेत दीक्षित छेड़छाड़ व परेशान करते थे। बीते महीन 12 मार्च को उसने थाने में छात्रों के खिलाफ तहरीर दी थी। आरोप है कि इस मामले में बेटी पर पुलिस ने दबाव बनाते हुए कार्यवाही न करने की नसीहत देते हुए समझौता करा दिया था

कल्याणपुर के आदर्शनगर में रहने वाला दिनेश दंत चिकित्सक है। परिवार में पत्नी गीता व दो बेटियां सोनल व एश्वर्या उर्फ मोनल हैं। छोटी बेटी छात्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। सोमवार को छात्रा दोपहर घर में मां से पढ़ाई करने की बात कहकर दूसरी मंजिल पर बने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद जब मां उसे खाना देने कमरे में गई तो दरवाजा बंद था। जैसे ही मां ने खिड़की से कमरे के अंदर झाक कर देखा कि बेटी का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकता देख उसके होश उड़ गये।

घटना की जानकारी पर पुलिस उपाधीक्षक कल्याणपुर राजेश पांडेय ने पुलिस के साथ दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा और फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल की। पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की। परिजनों के मुताबिक बेटी को क्लास में पढ़ने वाले छात्र अनिकेत पांडेय और अनिकेत दीक्षित छेड़छाड़ व परेशान करते थे।

बीते माह 12 मार्च को उसने थाने में छात्रों के खिलाफ तहरीर दी थी। आरोप है कि इस मामले में बेटी पर पुलिस ने दबाव बनाते हुए कार्यवाही न करने की नसीहत देते हुए समझौता करा दिया था। इसके बाद से वह लगातार तनाव में रहती थी। इसी के चलते ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

सीओ ने बताया कि घटना के पीछे छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आ रहा है। परिजनों ने रावतपुर चौकी पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं। जिसकी जांच की जा रही है.लेकिन उच्च अधिकारियों के आदेश पर कल्याणपुर इंस्पेक्टर समीर कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है और चौकी इंचार्ज अजय मिश्रा को सस्पेंड किया गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *