कानपुर 31 मार्च। आज विश्वकर्मा जन कल्याण समिति ने होली मिलन समारोह का आयोजन कल्याणपुर में किया। इसमें अकबरपुर कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम पाल पहुचे।
उन्होंने होली मिलन समारोह में कहा कि आप सब से इतना कहना चाहता हू कि जीवन की अन्तिम सांस तक आप सब की निःस्वारथ सेवा करूँगा।
उन्होंने कहा कि राजा राम पाल आप सब के लिए 365 दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेगा । ये मेरा आप सब से वादा हैं।
