कानपुर 10 फरवरी कानपुर के महाराजपुर ब्रह्मदेव मंदिर के पास रविवार सुबह एक ही क्षण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से हुआ । तीनों युवक बाइक पर सवार थे।
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनो फतेहपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे ।
तीनों युवक बाइक से छिटककर सड़क पर जा गिरे और तीनों कोरौदता हुआ अज्ञात वाहन निकल गया। इन तीनों को अस्पताल ले जाया गया।
यहां डॉक्टरों तीनों को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी। पुलिस का कहना है कि टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में सूचना जुटाई जा रही है।