कानपुर 19 मईः महिलाओ को व्यापारिक राजनीति मे उंचाईयो तक ले जाने के लिये संकल्पित कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने आज एक नयी पहल की। उन्होने कल्यानपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज कलवानी के साथ महिला इकाई का गठन किया। इसमे श्रीमती मिथलेश गुप्ता को अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
व्यापार मंडल की महिला शाखा की कमान मिथलेश के हाथ मे सौंपे जाने के समय वहां मौजूद लोगो ने मिथलेश का जमकर स्वागत किया। मिथलेश गुप्ता ने सभी को भरोसा दिलाया कि वो व्यापारियो के हित मे काम करती रहेगी।
इस अवसर पर अनीता द्विवेदी मृदुला सिंह चौहान अनीता पासवान कंचन श्रीवास विमला कौर सहित ग्रामीण एवम् कल्याणपुर के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे ।