झांसी: कारों के प्रमुख यूरोपियन ब्रांड रेनो ने नई रेनॉल्ट ट्रआइवर फेसलिफ्ट को लांच किया

झांसी। कारों के प्रमुख यूरोपियन ब्रांड रेनो ने आज नई रेनॉल्ट ट्रआइवर फेसलिफ्ट को लांच किया ईलाइट सीपरी रोड स्थित कंपनी के अधिकृत शोरूम कनल ऑटोमोटिवस प्राइवेट लिमिटेड पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री विजयकांत पटेरिया बिजनेस हेड दैनिक जागरण ग्रुप ने कर अनावरण किया इस अवसर पर डीलरशिप के शोरूम मैनेजर श्री उबे द हाशमी ने बताया कि नई रेनॉल्ट ट्रआइवर फेसलिफ्ट ईजी फिक्स सीटों के साथ 5_7 सीटों वाली मॉड्यूलर सीटिंग अपने सेगमेंट में सबसे सस्ती 7 सीटर गाड़ी है जिसे एनसीएपी में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है जिसकी शुरुआत कीमत 6.29 लाख है नई ट्राइबर में 35 नए फीचर्स जोड़े गए हैं जो कि इसको पहले से ज्यादा आकर्षक बनाते हैं श्री हितेश कनाल जी ने आए हुए सभी गणमन अतिथियों का आभार प्रकट किया है इस अवसर पर चार कारों की बुकिंग हुई एवं एक कार की डिलीवरी दी गई कार्यक्रम में नगर के सभी गणमान नागरिक एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *