छतरपुर में गहोई दिवस-2026 का भव्य शुभारंभ, सूर्य मंदिर लोकार्पण के साथ निकली शोभायात्रा
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी बोले- महासभा चुनाव में महिला-पुरुष-युवा आगे आएं
छतरपुर (म.प्र.)। नगर गहोई वैश्य समाज छतरपुर द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय “गहोई दिवस–2026 एवं सामूहिक विवाह महायज्ञ” का शुभारंभ रविवार को गहोई धाम में भव्य रूप से हुआ। पहले दिन श्री सूर्य मंदिर लोकार्पण एवं श्री सूर्य भगवान पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इसके बाद समाजबंधुओं की सहभागिता से शोभायात्रा निकाली गई, जो बुंदेलखंड गैरिज से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, हटवारा, चौक बाजार से होते हुए गहोई धाम पहुंची। कार्यक्रम में मंचीय आयोजन के अंतर्गत ध्वजारोहण, ध्वज गीत, दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना, बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, अतिथि उद्बोधन एवं सम्मान समारोह आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी (झांसी) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। आयोजन समिति द्वारा उनका स्वागत-सम्मान किया गया। डॉ. संदीप सरावगी ने अपने संबोधन में कहा कि “समाज के विकास और संगठन की मजबूती के लिए महासभा के चुनाव में महिला, पुरुष और युवाओं तीनों वर्गों को आगे आकर सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।”
उन्होंने कहा कि समाज में नेतृत्व तभी मजबूत होता है जब नई पीढ़ी, महिलाएं और अनुभवी वरिष्ठजन मिलकर जिम्मेदारी संभालें। डॉ. सरावगी ने आगे कहा कि “यदि आवश्यकता पड़ेगी तो मैं जनपद के सभी सामाजिक बंधुओं का पंजीकरण शुल्क जमा करने को भी तैयार हूं।” उन्होंने समाज के सभी लोगों से एकजुट होकर समाजहित के कार्यों में सहभागिता करने की अपील की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामगोपाल छिरोल्या (भोपाल) व विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुप नगरिया (नागपुर), दीपक सावला (महामंत्री, अ.भा.ग. महासभा), मोहन बडकुल, (उपाध्यक्ष, अ.भा.ग. महासभा), डॉ. सुशील कुमार सोनी (मंत्री, अ.भा.ग. महासभा), मोहन कनकने (कोषाध्यक्ष, अ.भा.ग.महासभा), प्रदीप कुमार कुचया (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद्, कोंच), रमेश सरावगी (उपाध्यक्ष, अ.भा.ग. महासभा), संतोष कुचया (उपाध्यक्ष, अ.भा.ग. महासभा), अभय मोर (मंत्री, अ.भा.ग. महासभा), राजेंद्र बडेरिया, डी.एस.पी., वीरेंद्र कुमार जमुना प्रसाद नीखरा (अध्यक्ष, गहोई समाज) अहमदाबाद उपस्थित रहे। कार्यक्रम के व्यवस्थापक के रूप में जमना प्रसाद खरया, बालकृष्ण पिपरसेनियां, मधुसूदन चड्डा, मोनिश रूसिया, संजय डेंगरे एवं राहुल पिपरसेनियां की सक्रिय भूमिका रही। क्षेत्रीय समिति से प्रेम नारायण रूसिया अध्यक्ष, राजेन्द्र खरवा कार्य, अध्यक्ष, एस.डी.कुचया महासचिव, रमेश चंद्र बृजपुरिया कोषाध्यक्ष, बद्री प्रसाद बहरे वरि. उपाध्यक्ष, बृजमोहन रावत वरि. उपाध्यक्ष उपस्थित रहे। वहीं महिला प्रकोष्ठ से मंजू बिलैया अध्यक्ष, रश्मि रूसिया उपाध्यक्ष, कल्पना रावत सचिव, प्रिया रावत कोषाध्यक्ष उपस्थित रहीं। आयोजन समिति ने समाजबंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
