नई दिल्ली 16 नवबंरः सुपर स्टार अमिताभ बच्चन पिछले दिनो कोलकाता मे एक समारोह मे भाग लेने के दौरा कार हादसे मे बाल-बाल बच गये।
फिल्म महोत्सव मे भाग लेने जा रहे अमिताभ की कार एयरपोर्ट जा रही थी। इस दौरान उनकी कार का अलगा पहिया अलग हो गया।
हस हादसे मे बिग बी को चोट नहीं आयी। राज्य सरकार ने उन्हे दूसरी गाड़ी उपलब्ध करायी और हादसे की जांच के आदेश दिये हैं।
सचिवालय के एक अधिकारी ने इस घटना को कंफर्म किया और बताया- शनिवार की सुबह जब अमिताभ बच्चन मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे, तब डुफ्फेरिन रोड पर उनकी मर्सिडीज का पिछला पहिया अलग हो गया.
इस वजह से कार ने अपना नियंत्रण खो दिया. जिस ट्रेवल एजेंसी ने कार उपलब्ध कराई थी, उसे कारण बताओ नोटिस भेजा गया है.

 
                         
                         
                         
			 
			