कालपी पुलिस ने पिता व पुत्र के विरुद्ध किया मुकद्दमा पंजीकृत
कालपी ( जालौन ) कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लुहरगांव में अपनी मजदूरी मांगने पर की गई मारपीट में मजदूर बिजली के तार में चिपकने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा के निर्देश पर पिता व पुत्र के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया।
कालपी कोतवाली पुलिस को दिये गये प्रार्थनापत्र में ग्राम लुहरगांव निवासी चतुर सिंह पुत्र लाल सिंह ने आरोप लगाया कि राम बिहारी निषाद के मकान में बिजली पावर हाउस के पास ( बलराम पाल एडवोकेट ) के पास पीओपी का काम कर रहा था। कि तभी आवेदक ने 9 अक्टूबर को शाम 5 बजे रामबिहारी निषाद के पुत्र विनय निषाद से मजदूरी का पैसा मांगा तो वह गाली गलौज करते हुए छत पर धक्का मारकर भगाने लगा उसी समय वह बिजली के तार में चिपक गया। उक्त घटना को रोहित पुत्र बब्बू मास्टर व आलोक पुत्र पान सिंह निवासीगण लुहरगांव कालपी ने मौके पर देखा। प्रार्थी इलाज के लिए कालपी, उरई व कानपुर गया तथा उसके दाहिने हाथ के अलावा दोनों पैर व कमर बुरी तरह जल गयी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा के निर्देश पर आरोपी राम बिहारी निषाद वह उसके पुत्र विनय निषाद के विरुद्ध मु०अ०स०1860 धारा 323,326 व 506 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। तथा आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।