कालपी । सोमवार की शाम कालपी में एक व्यक्ति ने अचानक यमुना में छलांग लगा दी । अभी तक उसका पता नहीं चल सका है ।
कालपी के सदर बाजार क्षेत्र के निवासी रहूफ ने बताया कि उसे पड़ोसी ने उसके भाई महबूब मास्टर (50 वर्ष ) के शाम 4 बजे पुल से यमुना में कूद जाने की जानकारी दी गयी थी ।
इसके बाद जब वह मौके पर गया तो पुल की तीसरी कोठी के पास उनकी चप्पलें मिलीं । रहूफ के मुताबिक उसके भाई का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था । पुलिस नदी में महबूब की तलाश करवा रही है ।