कालपी में नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाला आरोपी बंदी, रिपोर्ट -अवनीत

कालपी ( जालौन )। कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंगरौल निवासी 13 वर्षीय लडकी का स्कूल जाते समय गॉव के ही व्यक्ति द्वारा अपह्त कर लिया गया था ! जिसे पुलिस ने सोमवार को लडकी को नागपुर से बरामद किया था तथा मंगलवार को अपह्त कर्ता को भी गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओ मे जेल भेजा है !
जानकारी के अनुसार कालपी कोतवाली के ग्राम मगरौल निवासी जगपाल पुत्र रतीराम ने 11 अक्टूवर को थाने मे प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरी 13 वर्षीय पुत्री रोज की तरह गॉव के स्कूल मे पढने के लिए प्राता आठ बजे स्कूल गयी थी जव वह स्कूल से नही लौटी तो सभी जगह खोज की वह नही मिली ! पीडित के प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा के निर्देश पर दो लोगो के विरुध्द अपहरण का मुकद्दमा पंजीकृत किया गया ! तथा हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार लडकी की खोज में जुट गये तथा कई लोगो को हिरासत मे लेकर पूंछ तॉछ जारी रखी तथा लडकी की खोज का पूरा नेटवर्क फैला रखा था उसी दौरान एक अपराधी गिरफ्त मे आगया जिसे निम्न धाराओ मे जेल भेजा गया !

बिछाये गये नेटवर्क के माध्यम से लडकी का पता चला तो प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा के निर्देश पर उपनिरी सर्वेश कुमार फोर्स के साथ महाराष्ट्र प्रदेश के नागपुर पंहुचे वहा की पुलिस की सहायता से सोमवार को लडकी बरामद करने मे सफलता हासिल की ! तथा मंगलवार 23 अक्टूवर को लडकी का मुख्य अपह््रत कर्ता सीताराम पुत्र कामता निबासी मंगरौल को फुलपावर चौराह कालपी से गिरफ्तार कर धारा 363, 366,376,व 3ध्4 पास्को एक्ट के तहत जेल भेजा है ! उक्त घटना का शीघ्र पर्दाफाश किये जाने पर कोतवाल व उपनिरीक्षक की लोगो ने सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *