कालपी में मिलावट के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया अभिमान, रिपोर्ट- अवनीत गुर्जर

कालपी । दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो गये हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इसके मद्देनजर स्थानीय बाजार में चेकिंग अभियान चलाया । इस दौरान मिलावटखोर अपनी-अपनी दुकान का शटर गिराकर रफूचक्कर हो गये।

तहसील क्षेत्र के खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र सोनकर के नेतृत्व में विभागीय टीम ने मुख्य बाजार, टरननगंज बाजार, फुल पावर चौराहा, स्टेशन रोड आदि स्थानों में लखन पाल, संजय किराना, पप्पू किराना, अंजू किराना, संजय पोरवाल समेत दर्जन भर दुकानों के लाइसेंस की जांच की तथा परिसर में स्वच्छता की हकीकत परखी। निरीक्षण के दौरान टीम ने दुकान में रखे खाद्य वस्तुओं की एक्सपायरी डेट का भी मुआयना किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने व्यवसायियो को हिदायत दी कि वस्तुओं को खुले में न रखें और न ही खुले तेल की बिक्री करे । कटे फलों की भी बिक्री न करे। उन्होंने चेया कि बिना लाइसेंस के खाद्य वस्तुओं का कारोबार न करें। अगर ऐसा करते पाये गये तो कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। टीम की भनक पाकर मिलावटखोरो ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर बन्द करके गायब हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *