नई दिल्ली 5अप्रैलः काला हिरण केस मामले मे सलमान खान को सजा सुना दी गयी। सलमान को पांच साल की सजा हुयी। उन्हंे मेडिकल चेकअप के लिये ले जाया जा रहा है। उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
– सलमान खान को पुलिस की गाड़ी में मेडिकल के लिए ले जाया गया.
– सपा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने सलमान खान को मिली सजा पर जताया दुख, लेकिन कहा- कानून कर रही है अपना काम.
– सलमान खान को लेने पहुंची पुलिस वैन. मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा. इसके जोधपुर सेंट्रल जेल ले जाएंगे.
– जोधपुर जेल के डीआईजी विक्रम सिंह ने कहा फैसले के मद्देनजर जेल में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. बाथरूम अच्छे स्थिति में हैं. सलमान को वही खाना दिया जाएगा, जो अन्य कैदियों को दिया जाता है. हो सकता है कि सलमान को आसाराम के साथ रहना पड़े.
– सलमान को जेल ले जाने के लिए पुलिस वैन कुछ देर में कोर्ट पहुंच रही है.
– सलमान खान को सजा मिलते ही उनकी दोनों बहनें रो पड़ी है.
– सलमान खान को सजा मिलते ही बिश्नोई समाज ने जताई खुशी.
– सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई है. उनको हिरासत में ले लिया गया है.