नई दिल्ली 5 अप्रैलः काला हिरण केस मामले मे सलमान खान को झटका लगा है। कोर्ट ने उनहे दोषी माना है। इसके अलावा तब्बू सहित पांच को बरी कर दिया है। सलमान पर सजा का फैसला सुरक्षित रख लिया है।
– सरकारी वकील ने सलमान खान के लिए 6 साल की सजा की मांग की है.
– कोर्ट रूम में बहुत दुखी दिख रहे हैं सलमान, दोनों बहनें साथ में मौजूद.
– कोर्ट में सजा पर बहस पूरी हुई. कुछ ही देर में सजा का ऐलान.
– वकील ने कोर्ट से अपील की है- सलमान खान को कम से कम सजा दी जाए.
– सलमान के लिए सजा पर कोर्ट में बहस हो रही है.
– काला हिरण शिकार केस में सलमान खान दोषी करार, बाकी सभी आरोपी बरी किए गए.