लखनउ 30 जनवरीः कासगंज मे बीते दिने तिरंगा यात्रा के दौरान हुयी हिंसा मे मारे गये चंदन की हत्या के आरोपी का समाजवादी पार्टी से कनेक्शन होने का दावा किया जा रहा है। समाचान चैनल टाइम्स नाउ ने यह दावा किया है।
चंदन गुप्ता के हत्यारोपियों का समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ नजदीकियां होने का न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाऊ’ ने दावा किया है। चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक हिंसा में मारे गए चंदन की हत्या में तीन भाई आरोपी हैं।
इनमें से एक वसीम समाजवादी पार्टी के नेताओं का करीबी है। हालांकि उसके पार्टी में किसी पद पर होने की बात सामने नहीं आई है। चैनल का दावा है कि वसीम का सामाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ उठना-बैठना है।
चंदन गुप्ता की हत्या के मामले में तीन सगे भाइयों नसीम, वसीम और सलीम वर्की के शामिल होने की बात सामने आ रही है। ये तीनों भाई फिलहाल फरार हैं।
वसीम के पार्टी से लिंक होने की बात पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय ने कहा है कि कोई भी हो उसके खिलाफ सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। सरकार को विपक्षी पार्टियों को बदनाम करने की बजाय आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने योगी सरकार से कासगंज हिंसा पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।