किराना बाजार शिफ्ट करने में फंसा पेच

झाँसी | बस स्टैंड स्थित पुरानी गल्ला मंडी में सुभासगंज किराना बाजार शिफ्ट करने की योजना में यूजर चार्ज ने पेज फंसा दिया है | बीते रोज मंडी अफसर का व्यापार मंडल के पदाधिकारी के बीच हुई बैठक में दुकानों का आवंटन, सुविधा वह यूजर चार्ज सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई थी| बैठक में किराना बाजार में होने वाले क्रय-विक्रय पर यूजर चार्ज वसूलने के नियम पर फिलहाल सहमति नहीं बन सकी|
कोरोना महामारी के दौरान सुभासगंज किराना बाजार को पुरानी गल्ला मंडी में शिफ्ट करने की योजना शुरू हुई थी| व्यापार मंडल व मंडी अफसर के बीच कई बार वार्ता हुई, लेकिन नतीजा नहीं निकला| सुभासगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण राय व मंडी परिषद अफसर के बीच हुई वार्ता में यूजर चार्ज पर सहमति नहीं बनी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *