मुम्बई 25 सितंबर। शराब की लत और भक्ति भजन से परेशान कपिल शर्मा इन दोनों बेंगलुरु के एक आयुर्वेदिक आश्रम में इलाज करा रहे हैं ।संभव है कि वह 28 सितंबर को वहां से वापस लौट आएंगे ।कपिल शर्मा को इस आयुर्वेदिक आश्रम में भेजने के लिए अभिनेत्री टिंकल खन्ना ने प्रेरित किया।
अपने लोकप्रिय शो कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा के जरिए वाह वाही लूटने वाले कपिल पिछले कुछ दिनों से अपने निजी जिंदगी को लेकर काफी तनाव में रहे हैं । यहां तक कि उनकी फिल्म में भी फ्लॉप हो गई इसके बाद तनाव के चलते वह नशे के आदी हो गए।
तनाव औऱ नशा के कारण कपिल शर्मा का वजन काफी बढ़ गया है एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कपिल को करीब 15 किलो वजन कम करना है।
इन दिनों में वजन कम करने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं । बेंगलूर स्थित आयुर्वेदिक आश्रम में कपिल शर्मा पहली भी गए थे लेकिन वहां पूरा कराने से पहले ही लौट आए और फिर से शराब का सेवन करने लगे।
रिपोर्ट की मानें तो इस बार वह शराब छोड़ने को लेकर गंभीर है और वह आश्रम में इलाज करा रहे हैं। कपिल को इलाज कराने के लिए अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने काफी प्रेरित किया। ट्विंकल की सलाह मानने के बाद ही कपिल आश्रम में इलाज कराने के लिए गए हैं ।माना जा रहा है कि इलाज कराने के बाद कपिल शर्मा जल्दी अपने नए शो के साथ वापसी करेंगे
