झांसीः शिक्षा से ही किसी भी समाज का विकास संभव है। शिक्षा हमारे विकास का मूल आधार है। यह बाते विधायक रवि शर्मा ने एल्पाईन पब्लिक स्कूल के सालाना उत्सव कार्यक्रम के समापन अवसर पर कहीं।
विधायक ने कहा कि बच्चो को पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे भी भाग लेना चाहिये। इससे उनके मानसिक विकास को बल मिलता है। शिक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमो की गंगा मे सरोबार हो रहे एल्पाईन पब्लिक स्कूल के छात्रो ने कार्यक्रम मे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियो का मन मोह लिया।
बच्चो ने पंजाबी लोकनृत्य, भरत नाटयम आदि प्रस्तुत किये। बच्चो ने सारी-सारी, बापू सेहत के लिये तू तो हानिकारक है आदि गीतो पर भी प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सुरेन्द्र दुबे ने बच्चो का उत्साहबर्धन किया। समारोह मे विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद चन्द्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक गरौठा दीप नारायण सिंह यादव, सुरेन्द्र राय, ओम प्रकाश कोहली, डा.आर सी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
अध्यक्षता निदेशक दीपक राय व डा. रश्मि राय ने की। प्रगति आख्या प्राचार्या डा. मोनिका कोहली ने प्रस्तुत की। संचालन नेहा खरे ने किया। बाद मे राजीव राय ने सभी का आभार व्यक्त किया।