Headlines

किस पंक्ति मे बैठकर गणमंत्र दिवस देखते रहे राहुल गांधी

नई दिल्ली 26 जनवरीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस परेड मे चैथी पंक्ति मे बैठाये जाने की सरकार की योजना को लेकर मचे बवाल के बीच कांग्रेस ने एक और चैंकाने वाला आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल को चैथी नहीं बल्कि छठी पंक्ति मे बैठाया गया।

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक सोशल मीडिया पर लिखा, मोदी सरकार की ओछी राजनीति जग ज़ाहिर! कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर अंहकारी शासकों ने सारी परंपराओं को दरकिनार करके पहले चौथी पंक्ति और फिर छठी पंक्ति में जानबूझकर बिठाया। हमारे लिये संविधान का उत्सव ही सर्वप्रथम है। कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये प्रोटोकॉल का उल्लंघन है ऐसा पार्टी और कांग्रेस अध्यक्ष को नीचा दिखाने के मकसद से किया गया है।

इससे पहले नाम गुप्त रखने की शर्त पर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘हमें पता चला है कि कांग्रेस अध्यक्ष को चौथी पंक्ति में जगह दी गई है, लेकिन अतीत में उन्हें पहली पंक्ति में जगह दी जाती रही है।’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि ऐसा करके मोदी सरकार ‘सस्ती राजनीति’ कर रही है।

आपको बता दें कि, सोनिया गांधी को भी बतौर कांग्रेस अध्यक्ष हमेशा पहली पंक्ति में जगह दी गई थी। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष को आजादी के बाद से ही पहली पंक्ति में जगह दी जाती रही है।

हालांकि सरकार की तरफ से इस मामले पर कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है। लेकिन रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया प्रोटोकॉल के तहत राजनीतिक दलों के नेताओं का नंबर वरीयताक्रम में नीचे आता है। यहां तक के विपक्ष के नेता कई गणमान्य व्यक्तियों के पीछे बैठते हैं। फिलहाल लोकसभा में संख्याबल कम होने के कारण कोई विपक्ष का नेता नहीं हैं। इस बार गणतंत्र दिवस पर आसियान देशों के प्रमुखों के अतिथि के तौर पर बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *