Headlines

कुछ हटके-एमबीबीएस लड़की बनी सरपंच

जयपुर 18 मार्चः देश मे लड़कियां हर क्षेत्र मे अपना दबदबा बना रही है। ताजा उदाहरण राजस्थान से आया है। यहां एमबीबीएस लड़की ने सरपंच का चुनाव जीत लिया।

सरपंच बनी शहनाज ने बताया कि उनके दादाजी को सरपंच के चुनाव मे फर्जी दस्तावेज देने के आरोप मे चुनाव नहीं लड़ने दिया। इस पीड़ा का दिल मे लिये शहनाज ने परिवार को यह तोहफा दिया। वैसे शहनाज का पूरा परिवार राजनीति मे है।




राजस्थान के भरतपुर जिले में रहने वाली 24 साल की शहनाज यहां के कामां पंचायत से सरपंच चुनी गई हैं. उन्होंने सरपंच के चुनाव को 195 वोटों से जीता और राजस्थान की पहली महिला MBBS डॉक्टर सरपंच बन गईं.
बता दें, शहनाज अभी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज से MBBS कर रही हैं. यहां उनका फाइनल ईयर चल रहा है. उन्होंने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई गुरुग्राम के श्रीराम स्कूल से की उसके बाद 12वीं की पढ़ाई मारुति कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *