बेगलुरू 19 मईः जेडीएस नेता कुमार स्वामी के शपथ ग्रहण दिन सोमवार के स्थान पर बुधवार हो गया है। स्वामी ने कहा कि वो शपथ ग्रहण समारोह के लिये सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आमंत्रित करने खुद जाएंगे।
राज्यपाल बजू भाई से मुलाकात के बाद कुमार स्वामी को सोमवार के लिये शपथ ग्रहण का दिन तय हुआ था। बाद मंे इसमंे संशोधन हो गया।
शपथ ग्रहण समारोह मंे बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, टीआरएस के प्रमुख, तेज प्रताप सहित अन्य विपक्ष के नेताआंे के शामिल होने की संभावना है।
शनिवार को येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद जेडीएस के कुमारस्वामी ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया.
इसके बाद राज्यपाल वजुभाई वाला ने जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन को सरकार बनाने का न्योता दिया. अब सोमवार को जेडीएस के कुमारस्वामी सूबे के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जेडीएस-कांग्रेस के पास बहुमत से ज्यादा विधायक यानी कुल 115 विधायक हैं.
मालूम हो कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान हुए थे, जिसके नतीजे 15 मई को आए थे. इस चुनाव में बीजेपी 104 सीटों पर जीत दर्ज करके सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई थी. इसके अलावा कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37 सीटों पर जीत मिली थी.