नई दिल्ली 20 दिसंबर पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में बने राजनीतिक हालातों में महागठबंधन को एक बार फिर से एक होने का मौका दे दिया है। इसकी शुरुआत बिहार से देखने को मिली। महागठबंधन में आज उपेंद्र कुशवाहा ने एंट्री करने के बाद कहा कि एनडीए में उनका अपमान हो रहा था।
कुशवाहा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार सरकार हर मोर्चे पर विफल है। नीतीश कुमार ने कहा था कि अब किसी को दवा लेने बाहर नहीं जाना पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
कुशवाहा ने कहा कि राहुल गांधी ने उदारता दिखाई और उन्हें महागठबंधन गठबंधन में शामिल किया। उन्होंने कहा कि राहुल की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है।
महागठबंधन के आज जिसमें माहौल में तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि मोदी ने बिहार के साथ भेदभाव किया है।