केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भर्ती प्रक्रिया पर हुई मुखर

➡लखनऊ-केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भर्ती प्रक्रिया पर हुई मुखर, भर्ती प्रक्रिया में आउट सोर्सिंग का जमकर विरोध किया, सरकार नियमित भर्ती करें- अनुप्रिया पटेल, भर्ती में आरक्षण का प्रावधान है-अनुप्रिया पटेल, ‘चतुर्थ श्रेणी की भर्तियां आउट सोर्सिंग के ज़रिये होती है’, भर्तियों में आरक्षण का कोई पालन नहीं हो रहा-अनुप्रिया, वंचित समाज दबे कुचले लोग वंचित हो गए है-अनुप्रिया, ‘आउट सोर्सिंग में वंचित वर्ग के आरक्षण का पालन हो’, पार्टी इस मुद्दे को जमीनी स्तर पर उठाएगी-अनुप्रिया, अनुप्रिया पटेल ने जाति जनगणना की मांग की, ‘जातीय जनगणना से दबे कुचले की संख्या पता चलेगा’, सत्ता आती जाती है संघर्ष ही मात्र विकल्प है-अनुप्रिया.

➡लखनऊ – बीएसपी सुप्रीमो मायावती 4 बजे करेंगी प्रेसवार्ता, SC द्वारा आरक्षण पर लिये गए निर्णय पर बात करेंगी, बीएसपी कार्यालय 12 माल एवेन्यू में होगी प्रेसवार्ता.

➡लखनऊ – अयोध्या की घटना का बाल आयोग ने लिया संज्ञान, नाबालिग से गैंगरेप के मामले में स्वतः संज्ञान लिया, मामले में बाल आयोग ने स्वतः लिया संज्ञान, बाल आयोग ने अयोध्या के SSP को दिया नोटिस, नोटिस में मुस्लिम सपा नेता पर कार्रवाई का जिक्र, लड़की की गोपनीयता बनाए रखने का दिया निर्देश

➡लखनऊ-काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर होंगे कार्यक्रम, देशभक्ति से जुड़ी कई प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन, सामान्य ज्ञान, भाषण, वाद-विवाद, सुलेख-निबंध प्रतियोगिता, विजेताओं को जिला,राज्य स्तर पर किया जाएगा सम्मानित, राज्य स्तरीय विजेता को 51-51 हजार के प्रथम पुरस्कार द्वितीय विजेता को 21-21 हजार,तृतीय विजेता 11-11 हजार, जिलाधिकारी के द्वारा किया जाएगा चयन समिति का गठन.

➡लखनऊ – महाराष्ट्र से सपा विधायक अबू आजमी का बयान, विशालगढ़ में जो हुआ वो फसाद नहीं आतंकवाद था-अबू आजमी, भेदभाव किया जाए तो वो इंसाफ नहीं रहता-अबू आजमी, कोल्हापुर के विशालगढ़,गज़ापुर में हिंसा की गई-आजमी, मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर हिंसा की गई-आजमी

➡लखनऊ – गोमती रिवर फ्रंट पर विशाल अजगर निकला, 20 फीट का अजगर देखकर लोगों में भगदड़, अजगर निकलने से गोमती रिवर फ्रंट पर लगी भीड़, मशक्कत के बाद अजगर सांप का हुआ रेस्क्यू, पुलिस,वन विभाग की टीम ने मिलकर किया रेस्क्यू, अजगर को पकड़ कर सुरक्षित जगह छोड़ा गया

➡लखनऊ – वक्फ बोर्ड मामले पर बोले मौलाना यासूब अब्बास, वक्फ़ बोर्ड के अधिकारों को रोकने मामले में बोले, सरकार द्वारा संसद में बिल पेश करने पर बोले, संसद में बिल पेश करने का स्वागत करता हूं-यासूब, वक्फ बोर्ड की संपत्ति का भी ध्यान देना चाहिये-यासूब, भू माफिया वक्फ को तबाह कर रहे हैं-यासूब अब्बास

➡कुशीनगर -भैसहा तट बंध का सीएम योगी ने किया निरीक्षण, बंधे पर पहुंचकर सीएम योगी ने बच्चों से की बात , निरीक्षण के बाद सभास्थल के लिए निकले CM

➡बरेली – धर्म परिवर्तन की सभा में पुलिस की रेड, बजरंग दल की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया, हर रविवार को आयोजित होती थी सभा, बहेड़ी क्षेत्र के सिंह गौटिया में था कार्यक्रम

➡लखीमपुर – दो पक्षों के बीच संघर्ष में दो हत्याओं का मामला, मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग, ग्रामीणों ने दोनों शवों का अंतिम संस्कर करने से किया मना, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात, गावों में भारी तनाव, लखीमपुर के भीरा के रणा बाजार का मामला

➡बलिया -डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, बलिया में मेडिकल कॉलेज के लिए जगह की गई चिन्हित, ‘मीटिंग मुख्य सचिव के साथ कल रखी गई है’ , ‘मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रस्ताव रखा गया है’ , संभव है कल फाइनल हो जाएगा- ब्रजेश पाठक.

➡अयोध्या-अयोध्या में पीड़ित परिवार से मिला बीजेपी डेलीगेशन, दोषियों पर सरकार बड़ी कार्रवाई करेगी- नरेंद्र कश्यप, सपा के नेता घटना पर राजनीति कर रहे है-नरेंद्र, एक भी अपराधी बचेगा नहीं-नरेंद्र कश्यप, ‘अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का काम सरकार करेगी’.

➡रायबरेली – रेलवे कर्मचारी का शव मिलने से सनसनी, झाड़ियों में मिला रेलवे कर्मचारी का शव, हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका, कई दिनों से चल रहा था लापता मृतक, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, हरचंदपुर के रेलवे स्टेशन के पास की घटना

➡बिजनौर अपडेट – पुलिस ने मर्डर केस का किया खुलासा, कुकर्म को लेकर दोस्त ने की दोस्त की हत्या, दोस्त की हत्या कर खेत में छिपाया था शव, पुलिस ने शव को खेत से किया था बरामद, आरोपी ने अपने दोस्त की चाकू से की हत्या, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा, कोतवाली देहात के गंगोड़ा शेख गांव की घटना

➡मेरठ – दो पक्षों में आपसी विवाद में खूनी संघर्ष, खेत में मेड़ को लेकर हुआ दोनों पक्षों में संघर्ष, आमने-सामने चली गोलिया, धारदार हथियार, 1 युवक के लगी गोली,2 धारदार हथियार से घायल, घायलों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, खूनी संघर्ष के बाद सभी आरोपी फरार,पुलिस मौके पर, थाना खरखौदा क्षेत्र के कस्बे का मामला

➡मेरठ- बाइक नहीं मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला, 3 माह पहले विवाहिता ने बेटे को दिया है जन्म, पति देवर कर रहे रस्म में बुलेट बाइक की मांग, बुलेट न देने पर गले में दुपट्टा डाल हत्या का प्रयास, पुलिस ने घरेलू विवाद बता महिला को थाने से भगाया, थाना जानी क्षेत्र के भोला रोड का मामला

➡बुलन्दशहर – बदमाशों ने बाग में रखवाली कर रहे लोगों को पीटा, 3 व्यापारियों को बंधक बनाकर लूटपाट का भी आरोप, पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, पीड़ित व्यापारी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी, बीबीनगर थाना क्षेत्र के इकलाडी गांव का मामला

➡फर्रुखाबाद – फर्रुखाबाद में विधवा पति के नाम का ले रही राशन, विधवा पेंशन भी, पति के नाम का राशन भी ले रही, पति की मृत्यु के बाद पति के नाम का ले रही राशन, शासन ने 1679 लोगों की डीएसओ को सत्यापन को सूची भेजी, 538 राशन कार्ड में विधवा ले रही पति के नाम का राशन, शासन ने जिला पूर्ति अधिकारी को भेजी लिस्ट, सत्यापन करने के जिला पूर्ति अधिकारी को दिए निर्देश, फर्रुखाबाद के जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय का मामला

➡बिजनौर – दो दोस्तों के हाथ पैर बांधकर पीटने का वीडियो, पीड़ित ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, पुलिस पर पीड़ितों को जेल भेजने का आरोप, जमानत पर बाहर आए पीड़ितों ने की मांग, SP से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की, रेहड़ थाना क्षेत्र के मच्छमार के जंगल का मामला

➡आगरा – महिला इंस्पेक्टर,पुरुष इंस्पेक्टर से मारपीट का मामला, मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, महिला इंस्पेक्टर की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज, इंस्पेक्टर पवन की पत्नी समेत तीन गिरफ्तार, गीता नागर,ज्वाला नागर, सोनिया नागर गिरफ्तार, महिला इंस्पेक्टर के कमरे में घुसकर की थी मारपीट, कमरे में महिला इंस्पेक्टर के साथ मिला था इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर की पत्नी के साथ आए लोगों ने की थी मारपीट, आगरा के रकाबगंज थाने का मामला

➡पेरिस ओलंपिक-हॉकी क्वार्टर फाइनल में भारत की बड़ी जीत, पेरिस ओलंपिक में भारत ने ब्रिटेन को हटाया, पेनल्टी शूटआउट में ब्रिटेन को 4-2 से मात दी पेनल्टी शूटआउट में भारतीय हॉकी टीम जीती, ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल पहुंची.
————————————————————————————
——————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *