रांची: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार धीरे-धीरे सार्वजनिक क्षेत्र को खत्म कर रही है… केंद्र सरकार चाहती है कि HEC काम न करे और आने वाले दिनों में वे HEC का नाम बदलकर अडानी का नेमप्लेट लगा देंगे। वे इसका निजीकरण करना चाहते हैं… मैं जहां भी जाता हूं, मुझे पीएसयू के लोग हाथों में पोस्टर लेकर खड़े दिखते हैं। चाहे BHEL हो, HAL हो या HEC, सभी को धीरे-धीरे अडानी के हवाले किया जा रहा है।”
मुंबई के समता नगर पुलिस ने कांदिवली पूर्व के अशोक नगर में स्कूल में 4 वर्षीय छात्रा के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में एक स्कूल के चौकीदार को गिरफ्तार किया है। आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने वॉशरूम में ले गया: मुंबई पुलिस।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “सिटिंग CM को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया। ED का इस्तेमाल करके ऐसे तो ये कोई भी सरकार गिरा देंगे… इनकी पूरी कोशिश सरकार गिराने की थी लेकिन JMM के विधायक टूटे नहीं… देश के अंदर जो तानाशाही चल रही है, ED का इस्तेमाल कर जो सरकार को गिराया जा रहा है, यह देश के लिए सही नहीं है।”