*केंद्र सरकार ने एक बार फिर किसानों को बातचीत का न्यौता दिया*
केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा-
– सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे की MSP की माँग, crop diversification, पराली का विषय, FIR पर बातचीत के लिए तैयार है
– मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूँ। हमें शांति बनाये रखना जरूरी है।
सरकार की इस अपील के बाद संभव है किसान नेता शंभू बॉर्डर पर लगे बैरिकेड तोड़ने की कॉल ना दें।
उत्तर प्रदेश- भाजपा नेता/बिल्डर संजय सेठ के बेटे-बहू से लूट का प्रयास-
लखनऊ अंसल इलाक़े से वापसी के दौरान कुणाल सेठ की कार को अर्जुनगंज फ़्लाइओवर के आगे सेल्टोस सवार युवकों ने ओवरटेक कर रोका,हमला किया,चालक ने दिखाई सूझबूझ, गाड़ी को स्पीड में पहुँचाया गौतमपल्ली थाने,ड्राइवर के अनुसार अहमामऊ से कर रहे थे पीछा,मंगलवार को FIR दर्ज !!