*कैराना: भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी का हुआ जमकर विरोध*
– राजपूत समाज के गांव झबीरन में वोट मांगने आई प्रदीप चौधरी की पत्नी के सामने लगे प्रदीप चौधरी व बीजेपी मुर्दाबाद के नारे।
– गांव के लोगों ने मुकदमे से नाराज होकर किया विरोध।
– प्रदीप चौधरी की पत्नी के सामने विरोध करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
रायबरेली में चुनाव के पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका.1 दर्जन से अधिक कांग्रेस के पदाधिकारी BJP में शामिल,दिनेश प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी BJP में शामिल,जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में बीजेपी की ली सदस्यता,बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर ली सदस्यता,रायबरेली में इस बार कमल खिलना तय,कांग्रेस ने रायबरेली वासियों के साथ किया धोखा
*वेस्ट बंगाल की एक लड़की परिवार सहित मथुरा में धार्मिक स्थलों के दर्शन करने आई। जहां वो रुकी थी, वहीं पड़ोस में रहने वाले एक लड़के ने इस लड़की को सरेआम Kiss कर दिया।*
CCTV से पहचान करके आरोपी को पकड़ा गया। एक आश्रम में पंचायत बुलाई गई। इसमें आरोपी द्वारा खुद के सिर पर 10 चप्पल लगवाई गईं। इस घटना के बाद लड़की की फैमिली वेस्ट बंगाल वापस लौट गई।
अब Video वायरल होते ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। आरोपी के बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है।