Headlines

कैराना सीट पर भाजपा ने इस रणनीति के तहत बदला प्रत्याशी!

नई दिल्ली 23 मार्च । लोकसभा चुनाव के लिए आज भाजपा ने चौथी लिस्ट जारी की है । पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बहुप्रतीक्षित कैराना लोकसभा सीट पर इस लिस्ट में प्रत्याशी का नाम घोषित किया गया है। भाजपा ने सीट के लिए एक बड़ा दांव खेला है। पार्टी ने गुर्जर नेता प्रदीप चौधरी को मैदान में उतारा है। पार्टी ने स्व. हुकुम सिंह की बेटी का टिकट एक सोची समझी रणनीति के तहत काटा है।

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चौथी सूची में 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है पार्टी ने पश्चिमी यूपी के कैराना लोकसभा सीट से प्रदीप चौधरी और नगीना सीट से डॉक्टर जसवंत को टिकट दिया है।

दरअसल उत्तर प्रदेश की शामली की कैराना लोकसभा सीट 2019 के चुनाव के दृष्टिकोण से भाजपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। 2014 के चुनाव में इस सीट पर भाजपा की ओर से स्वर्गीय हुकुम सिंह ने जीत हासिल की थी। उनके निधन के बाद उपचुनाव में उनकी बेटी मिरगंका सिंह ने रालोद की प्रत्याशी तबस्सुम हसन के खिलाफ चुनाव लड़ा था ।

इस चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था । इस हार के बाद भाजपा में इस बात को लेकर मंथन चल रहा था कि किस तरह से इस सीट पर फिर से कब्जा किया जाए।

पिछली हार से सबक लेते हुए पार्टी ने एक मजबूत प्रत्याशी को मैदान में उतारने का निर्णय लिया।

गठबंधन की ओर से इस चुनाव के लिए तबस्सुम हसन को फिर से मैदान में उतारा गया है । भाजपा और गठबंधन की तिकड़ी के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिलेगा ।

आपको बता दें कि उपचुनाव से पहले पलायन के मुद्दे को लेकर कैराना सीट काफी सुर्खियों में रही थी।

सांप्रदायिक रूप से बेहद संवेदनशील मानी जाती है। भाजपा जहां इस बार नए चेहरे को मौका देने की रणनीति पर काम कर रही है यही कारण है कि प्रदीप चौधरी को कैराना सीट पर प्रत्याशी के रूप में उतारे जाने के बाद चुनावी दंगल में नए समीकरण बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *