Headlines

कोंच: अज्ञात कारणों के चलते मवेशी बाड़े में लगी आग, दो मवेशी जलकर मरे, दो झुलसे

कोंच (जालौन)।* कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर में स्थित एक मवेशी बाड़े में अचानक आग लग गई जिससे दो मवेशियों की जलकर मौत हो गई व दो मवेशी बुरी तरह झुलस गए। बाड़े में ही बंधे 6 अन्य मवेशियों को कड़ी मशक्कत के बाद आग की चपेट में आने से बचा लिया गया।
जानकारी के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर में धनुताल मैदान के किनारे सगे भाई मुन्ना और दशरथ पुत्रगण हरगोविंद अपने मवेशियों को रखने के लिए एक बाड़ा बनाए हुए हैं। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे अचानक बाड़े में आग लग गई। अंदर बंधी 4 गायें और 6 बकरियों में से दो मवेशियों की आग से जलकर मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो मवेशी बुरी तरह झुलस गए हैं। बाड़े में ही बंधे 6 अन्य मवेशियों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बाड़े के अंदर रखा 4 कुंतल गेहूं और 5 कुंतल भूसा भी आग की भेंट चढ़ गया। आग लगने की सूचना पीड़ितों ने फौरन ही फायर सब स्टेशन को दी जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। मुन्ना व दशरथ ने बताया कि उक्त आगजनी की घटना में करीब एक लाख रुपए का नुकसान हो गया है।

*पिल्लों की मां ने आग में जलने से बचाए अपने बच्चे*

_*कोंच।* कस्बे के गांधी नगर में मवेशी बाड़ा में आग लगने से उसमें बंधे दस मवेशियों को लोगों ने बचाते बचाते छह को सुरक्षित निकाल लिया जबकि दो मवेशियों की मौत हो गई व दो मवेशी बुरी तरह झुलस गए थे, लेकिन उसी बाड़े में एक कुतिया के छह पिल्ले भी सो रहे थे। उन पिल्लों की मां ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए छहों पिल्लों को उस आग में जल रहे बाड़े से बाहर निकाल कर सुरक्षित जगह पर कर लिया।_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *