कोंच (जालौन)। विद्युत राजस्व बसूली एवं अबैध रूप से कटिया डालकर विद्युत उपयोग कर रहे लोगों पर कार्यवाही किये जाने हेतु विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्र प्रकाश की देखरेख में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को अवर अभियंता नगर मोहनकृष्ण के नेतृत्व में संविदाकर्मियों ने नदीगाँव रोड पर ब्लॉक कार्यालय क्षेत्र में डोर-टू-डोर अभियान चलाया।
अभियान के दौरान पाँच हजार रूपये से अधिक के विद्युत बकायेदार 32
उपभोक्ताओं के कनेक्शन प्रथक कर दिये गये जबकि अन्य उपभोक्ताओं से करीब 3 लाख रूपये की बकायेदारी बसूली गयी। टीम में सूरज, अखिलेश, राजकुमार, सुधीर, जितेन्द्र, बृजमोहन आदि संविदाकर्मी शामिल रहे। उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुये कहा कि समय से अपने विद्युत बिलों का भुगतान कर कार्यवाही से बचें और अबैध रूप से कटिया डालकर विद्युत उपयोग कर रहे लोग बैद्य कनेक्शन करा लें अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।