कोंच (जालौन)। स्थानीय पठेश्वर मंदिर पर चल रहे महायज्ञ,भागवत
कथा,प्रवचन,रामलीला सहित तमाम अन्य धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर बीते रोज गुरूवार को रात्रि के समय उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह द्वारा आयोजन स्थल पर छापा मारकर थर्माकोल एवं प्लास्टिक के दौना -पत्तल एवं उपस्थित साधु संतो के पास मौजूद गांजा पकड लेने के साथ ही बिद्युत एवं पेयजल आपूर्ति में तमाम आरोप लगाकर अवरोध उत्पन्न किये जाने से आक्रोशित साधु संतो ने शुक्रबार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया था। वहीं आज शनिवार को बजरंग
दल के जिला संयोजक मनुराज तिवारी ने दल के कार्यकर्ताओं के साथ एकत्रित होकर शाम करीब 5 बजे कोंच नगर के व्यस्ततम चौराहा चंदकुंआ पर उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह का पुतला दहन कर मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाये और बिरोध स्वरूप मुर्दावाद के नारे लिखी हुयीं तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान मनुराज ने कहा कि उपजिलाधिकारी अगर साधु संतो से माफी नही मांगेंगे तो समूचे जनपद में आन्दोलन किया जायेगा। पुतला दहन करने बालों में नगर संयोजक आकाश उदैनियंा,दौलत यादव,छोटू सोनी,मंगल वर्मा,द्रविड़ चौबे,धीरज यादव,शाशिकान्त अग्निहोत्री,अंकित सोनी,शिवम लखेरा,विपुल सीरौठिया सहित उरई से आये अनुराग,निक्की,जॉनी आदि शामिल रहे। उधर चंदकुंआ चौराहे पर पुतला दहन होता रहा और पुलिस को भनक भी नही लगी।