कोंच(जालौन)-बीती 4 जुलाई को नगर के बड़े दवा व्यापारी को पुलिस ने चित्रकूट में ढूढ़ कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया कर्ज में डूबा व्यापारी ने खुद को गायब कर लिया। नगर के मोहल्ला जबाहर नगर निबासी दवा व्यापारी केदार अग्रवाल के लापता होने की घटना पुलिस के लिए सर्द दर्द बनी हुई थी वह बीती 4 जुलाई को घर में बिना बताए चले गए थे जहाँ उन्होंने अपने बाइक को मारकंडेश्वर तिराहे पर खड़ी की और निकल गया केदार के पुत्र अनुराग अग्रबाल ने पुलिस को सूचना दी और अगले दिन गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने बहुत खोजबीन की नही मिला ।
उसके बाद एसओजी एवं सर्वेलांस टीम को लगाया जहाँ उसके फोन स्विचऑफ जाता रहा परिजन काफी परेशान हुए जिसके बाद आठवें पुलिस ने चित्रकूट से बरामद कर लिया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने बताया कि दवा व्यापारी क़र्ज़ में ज्यादा डूब जाने की वजह से लापता हो गया था ताकि उसे क़र्ज़ किसी का कर्ज न देंना पड़े फिलहाल उसके पुत्र अनुराग अग्रबाल के सौप दिया गया है।
*