कोंच: ईओ और ठेकेदार पर वृद्धा के साथ धक्का-मुक्की व धमकाने का आरोप

कोंच।* कस्बे के मोहल्ला सुभाष नगर की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने ईओ नगर पालिका और एक ठेकेदार पर उसके साथ धक्का-मुक्की कर गाली गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने और घर के दरवाजे पर लातें मारने का संगीन आरोप लगाया है। महिला ने मामले की लिखित शिकायत एसडीएम से करते हुए कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
बुजुर्ग महिला पुष्पा देवी पत्नी गैंदन लाल ने एसडीएम ज्योति सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके घर के बाहर नगर पालिका द्वारा निर्माणाधीन रपटे का निरीक्षण करने शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे नगर पालिका ईओ और संबंधित ठेकेदार कुछ अन्य लोगों के साथ आए हुए थे। निर्माण कार्य को लेकर उसने अपनी समस्या रखते हुए उनसे कहा कि अगर रपटा इतना ऊंचा बनेगा तो बारिश का पानी मोहल्ले वालों के घरों के अंदर घुसेगा जिससे गंदगी और बीमारी फैलेगी इसलिए रपटा ऊंचा न बनाया जाए। महिला ने शिकायती पत्र में बताया कि उसके इतना कहते ही ईओ और ठेकेदार अपने अन्य साथियों के साथ एकराय होकर उसके साथ गाली गलौज कर धक्का-मुक्की पर आमादा हो गए। महिला के मुताबिक, उन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसके घर के दरवाजे में लातें मारीं। घटना के समय उसके परिजन काम से घर से बाहर गए हुए थे जिसको लेकर उसने तुरन्त ही 1090 पर कॉल की तो कुछ ही देर में पुलिस मौके पर आ गई थी लेकिन इससे पहले ही ईओ और ठेकेदार अपने साथियों के साथ वहां से जा चुके थे। महिला का यह भी कहना है कि रपटा निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत उसके बेटे ने 16 अगस्त को नगर पालिका में लिखित रूप से की थी। उक्त पूरे मामले को लेकर पीड़ित महिला ने एसडीएम से जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

*’सीओ और तहसीलदार मिल कर करेंगे महिला द्वारा लगाए आरोपों की जांच’*

_*कोंच।* इस पूरे मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेकर एसडीएम ने ईओ और शिकायत कर्ता को सामने बुला कर समस्या के निस्तारण के लिए दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए सीओ और तहसीलदार की संयुक्त टीम बनाई है जो जल्द ही जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट देगी। इसके अलावा उन्होंने ईओ को निर्देशित किया है कि ऐसा कोई काम न करें जिससे पब्लिक को दिक्कत हो। अगर घरों में पानी भरने की स्थिति बनने की संभावना है तो रपटे को नीचा बनाया जाए।_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *