*पीडी रिछारिया, हरिश्चंद्र तिवारी, राहुल राठौर*
*कोंच (जालौन)।* उफ, आसमान से बरसती आग, ये भीषण गर्मी और ऊपर से बिजली की धुआंधार कटौती से त्राहिमाम करता जनजीवन। नगर के मोहल्ला जयप्रकाश नगर में वार्ड नं. 21 में पिछले कमोवेश एक महीने से विद्युत कटौती की समस्या लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। इलाकाई सभासद माधव यादव एवं बजरंग दल के पूर्व जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया ने तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता को ज्ञापन देकर बताया है कि इस मोहल्ले को आपूर्ति देने वाले ट्रांसफार्मर आए दिन फुंक रहे हैं जिससे समस्या बड़ी हो गई है। पिछले एक महीने में करीब पांच ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं। मौजूदा हालात यह हैं कि तापमान करीब 47-48 डिग्री सेल्सियस हो रहा है एवं आगे और अधिक होने की संभावना है। इतनी भीषण गर्मी में गैरहाजिर बिजली से आम जनमानस को जीवन यापन करने में बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। वार्ड में बुजुर्ग व्यक्तियों, बच्चों व महिलाओं को सबसे ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने तहसीलदार से मांग की है कि बिजली की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था कराई जाए ताकि ऐसी भीषण गर्मी में वार्ड वासियों को गर्मी का सामना न करना पड़े।