कोंच (जालौन) मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में सम्पन्न हुए शिक्षकों के एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय टूर्नामेंट में ब्लॉक नदीगांव की दो टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें एक टीम के कप्तान सर्वेश नायक उपकप्तान अजय पटेल तथा दूसरी टीम के कप्तान राजाभैया एवम उपकप्तान त्रिभुवन पटेल ने अपनी अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व किया।सर्वेश नायक की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया जिससे उनकी टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 139 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।पारी के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे कप्तान सर्वेश नायक ने बल्ले से शानदार नाबाद अर्धशतक लगाते हुए 64 रनों का योगदान दिया एवम शैलेन्द्र मिश्रा ने नाबाद 40 रन बनाते हुए विपक्षी टीम को एक मजबूत लक्ष्य दिया।जवाब में विपक्षी टीम ने भी शुरुवाती झटकों से उबरते हुए शानदार तरीके से बल्लेबाजी की परन्तु अंतिम ओवरों में पुनः कप्तान सर्वेश नायक की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी टीम मात्र 109 रनों पर सिमट गई जिसमें कप्तान सर्वेश नायक ने 3 महत्वपूर्ण विकेट लेकर अपनी टीम को 30 रनों से मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
इस मैच में शिक्षक खिलाड़ियों नेत सिंह निरंजन,वीरेंद्र सिंह चौहान,अनुराग निरंजन,सौभाग्य टीहर,विकास वर्मा,देवेश पटेल,अभिषेक,नीरज पटैरिया,अमित निरंजन,वेद निरंजन,सुमित पटेल,लोकेंद्र पटेल,देवेंद्र जाटव,अरविंद सिंह,अजय,नितेश पटेल ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि शिक्षक श्री रामशंकर छानी,इंद्रपाल गुर्जर,उपवन कुमार निरंजन,राजेन्द्र भारद्वाज,वरिष्ठ शिक्षक इस्मतुल्लाह खां,महेश निरंजन,प्रेमचन्द्र निरंजन,संजय सिंघाल,अरविंद निरंजन दादी,दीपक पटेल,ओमप्रकाश निरंजन ने मैच में विजेता एवम उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल तथा मैन ऑफ द मैच सर्वेश नायक को आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की।