कोंच (जालौन)। थाना नदीगाँव पुलिस को प्रार्थनापत्र देते हुये भूपेन्द्र
पुत्र धर्मजीत ग्राम बुढेरा निवासी ने बताया कि उसका खाता पंजाब नेशनल बैंक की कोंच शाखा में है।
भूपेन्द्र ने बताया कि बीती 1 मई को उसके मोबाइल पर एक फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को बैंक से जुड़ा हुआ कर्मी बताकर उससे एटीएम कार्ड का नम्बर व पासबर्ड पूंछ लिया। भूपेन्द्र ने आगे बताया कि दोपहर करीब 12 बजे उसके मोबाइल पर खाते में से 1 लाख 17 हजार रूपये निकलने का मैसेज आया तो वह दंग रह गया । नदीगंाव थाना पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात आरोपी के खिलाफ दफा 419, 420, 66 ग के
तहत मुकदमा दर्ज कर जांच प्रराम्भ कर दी।