कोंच। इलाके में अन्न जानवरों की भीषण समस्या को लेकर प्रशासन सख्त हुआ है, एसडीएम गुलाब सिंह ने सभी थानों को इस बाबत पत्र लिख कर निर्देश दिये हैं कि ग्रामीणों के साथ बैठकें कर यह सुनिश्चित करें कि जिनके मवेशी हैं वे उन्हें खूंटे से बांध कर रखें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस आदेश की रोशनी में कोतवाल संजयकुमार गुप्ता ने ग्राम भेंड़ में ग्रामीणों के साथ बैठक कर बताया कि अन्ना जानवरों की समस्या उनकी खुद की उपजाई हुई है और इससे उन्हें ही निपटना है।
गौरतलब है कि इलाके में अन्ना जानवरों की समस्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। अन्ना पशुओं को लेकर गांवो में आए दिन विवाद होते रहते हैं। सडकों पर अन्ना जानवरों के झुंड के झुंड बैठे रहते हैं जिसके कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हुई हैं। बार बार आ रही शिकायतों को उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह ने गंभीरता से लिया तथा तहसील क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि गांव गांव जाकर ग्रामीणों को समझाएं कि जानवरों को खुला न छोड़ें। प्रभारी निरीक्षक कोंच संजयकुमार गुप्ता ने ग्राम भेड़ में ग्रामीणों के साथ बैठक की तथा कहा कि कोई भी अपने जानवरों को खुला नहीं छोड़ेगा। ये जानवर खेतों में घुस जाते हैं तथा फसल को बर्बाद कर देते हैं। कई बार अन्ना जानवरों के कारण ग्रामीणों में झगड़े भी हुए हैं जिससे शांति भंग होने का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी के जानवर छुट्टा घूमते पाए गए तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को अवगत करा दें कि खुले जानवर मालिकों की अब खैर नहीं है। इस मौके पर एसआई वीरेन्द्र सिंह, सिपाही सत्येन्द्रसिंह, अजितकुमार आदि मौजूद रहे।