कोंच। नदीगांव गये एसडीएम गुलाब सिंह ने दो ट्रैक्टर बालू से लदे पकड़ कर थाने में दाखिल कराये हैं। ये ट्रैक्टर उन्होंने यूपी 100 की गाड़ी में बैठ कर पकड़े हैं।
जानकारी के मुताबिक एसडीएम गुलाब सिंह अबैध खनन की टोह में नदीगांव क्षेत्र की ओर गये थे। उन्होंने अपनी गाड़ी पीछे छोड़ दी और यूपी 100 की गाड़ी में सवार होकर इंतजार करने लगे। थोड़ी ही देर में एमपी सीमा पार करके दो ट्रैक्टरों ने प्रवेश किया और एसडीएम ने उन्हें दबोच लिया। ट्रैक्टरों के पास न तो एमएम-11 मिली और एक ट्रैक्टर भी बिना नंबर का था। दोनों ट्रैक्टरों को उन्होंने थाना नदीगांव में दाखिल करा कर खनन अधिकारी तथा एआरटीओ को सूचना दे दी है।