कोंच- एसडीएम बोले टीम बनाकर मौके पर जाएं और समस्या सुलझाएं

-अवनीत गुर्जर

नदीगांव में सीओ व नायब ने देखी समस्यायें, तीन थानों में आईं 43 फरियादें
कोंच। जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिये थाना लेबिल पर आयोजित होने बाले समाधान दिवसों की कड़ी में शनिवार को कोतवाली कोंच में एसडीएम गुलाब सिंह ने अधीनस्थों को समस्याओं के प्रति जबाबदेह बनाने के लिये कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राजस्व से जुड़े मामलों में पुलिस के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुये समस्याओं का मौके पर जाकर निराकरण करें ताकि निस्तारण में गुणवत्ता दिखाई दे और उसी समस्या के लिये जनता के लोगों को दोबारा थाने तक नहीं आना पड़े। उधर, नदीगांव थाना में सीओ संदीप वर्मा एवं नायब तहसीलदार राकेश राजपूत ने ग्रामीणों की समस्या सुनीं और कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। तीन थानों में कुल 43 फरियादें आईं जिनमें 8 मौके पर निस्तारित की गईं।
कोंच कोतवाली में पहली बार रिकॉर्ड 25 फरियादें आईं। हालांकि मौके पर एक भी समस्या का निराकरण नहीं हो सका लेकिन एसडीएम ने टीमें जरूर बना दी हैं जो तत्काल मौकों पर जाकर समस्यायें निपटायेंगी और उन्हें रिपोर्ट करेंगी। प्रभारी कोतवाल इंसपेक्टर अनिलकुमार, एसआई सर्वेशकुमार, एसआई वीरेन्द्रसिंह, महिला कांस्टेबिल रश्मि कटियार आदि मौजूद रहे। कैलिया में भी जाकर एसडीएम ने समस्यायें सुनी, जिसमें 9 शिकायतें आई जिनमें 3 का निस्तारण मौके पर किया गया। एसओ मतीन खां मौजूद रहे। नदीगांव में सीओ संदीप वर्मा व नायब तहसीलदार राकेश राजपूत की मौजूदगी में निपटे समाधान दिवस में 9 शिकायतें आईं जिनमें 5 का निस्तारण मौके पर किया गया। एसओ अरुणकुमार तिवारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *